वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में मिशन 2030 के विजेता पुरस्कृत : भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया, श्रीमाधोपुर की रुचिका को मिला 1 लाख रु का पुरस्कार

फोटो : कार्यक्रम के दौरान

नीमकाथाना , 05 अक्टूबर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विजन-2030 दस्तावेज जारी किया ।  इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम खेतड़ी रोड स्थित शांति पैराडाइज में वर्चुअल रूप से आयोजित किया । मिशन 2030 दस्तावेज के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो समेत इंटरनेट आधारित कम्पनियों में काम करने वाले गिग वर्कर्स जैसे डिलीवरी बॉय, कैब चालक इत्यादि को राजस्थान सरकार के साथ पंजीकरण करवाने पर हेलमेट, ड्रेस, शूज इत्यादि रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए 5000 रुपये की एक बारीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने बालिकाओं एवं महिलाओं को रोडवेज का मंथली पास बनवाने पर किराये में 90% छूट देने की घोषणा की ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदोन्नति, पदस्थापन, स्थांतरण समेत तमाम कार्यों को एक जगह से संचालित करने के लिए मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय बनाया जाएगा।
 

नीमकाथाना में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मिशन 2030 पर आयोजित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

महाविद्यालय स्तर पर आयोजित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेता इस प्रकार है

भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीमाधोपुर की छात्रा रुचिका सेवदा को 1 लाख रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया।
निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना के छात्र जितेंद्र कुमार सैनी को 1 लाख रूपए का नगद पुरस्कार एवं महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।

भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना के छात्र विनीत गोयल को 2 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।
स्कूल शिक्षा में मिशन 2030 के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को टैबलेट और मोबाइल फोन बांटे गए। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुरा की कक्षा 12 की छात्रा प्रियंका कुमारी कल्याण को टेबलेट वितरित किया गया ।

जिला स्तर पर श्रेष्ठ रचनाओं के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथ की नांगल के कक्षा 12 के छात्र रितेश जांगिड़, राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय खटकड़ के कक्षा 10 के छात्र आशीष वर्मा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोरावर नगर के कक्षा 10 की छात्रा पूनम कंवर को मोबाइल फोन वितरित किए गए ।

इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत यूनिफॉर्म भी बांटी ।  कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, हितधारक, छात्र-छात्राएं, युवा, किसान, प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit