भारत जीता लगातार दूसरी बार अंडर-19 विमेंस T20 वर्ल्ड कप : भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से दी मात , जी त्रिषा की 44 रन की पारी और तीन विकेट

फोटो  : फाइल फोटो

कुआलालंपुर , 02 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : स्पोर्ट्स टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC अंडर 19 T-20 विश्व कप 2025 जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार महिलाअंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। 2023 में हुए पहले टूर्नामेंट को भी भारत ने जीता था।

रविवार को कुआलालंपुर में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में 1 विकेट पर 83 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमे जी त्रिषा ने 33 बॉल पर 44 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 विकेट भी झटके।

त्रिषा प्लेयर ऑफ द फाइनल भी रहीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। त्रिषा ने अपना अवॉर्ड पिता को समर्पित किया। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी है ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit