फोटो : फाइल फोटो
नागपुर , 06 फरवरी 2025
रिपोर्ट : स्पोर्ट्स टीम
भारत (251-6) ने इंग्लैंड (248) को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।
नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 47.5 ओवर में 248 रन बनाया और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
भारत की और से शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा को 3-3 विकेट मिले। वही इंग्लैंड की और से जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए। आदिल रशीद और साकिब महमूद को 2-2 विकेट मिले।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment