चैंपियंस ट्रॉफी में विजयी आगाज : गिल, शमी के शानदार प्रदर्शन से भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

फोटो  : फाइल फोटो

दुबई , 20 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : स्पोर्ट्स टीम

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने शुभमन गिल और मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन की बदोलत बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया । बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत की ओर से शुभमन गिल ने सेंचुरी लगाई। ICC टूर्नामेंट में यह उनका पहला ही शतक है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 41, केएल राहुल ने 38 और विराट कोहली ने 22 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 5, हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। बांग्लादेश से तौहीद हृदोय ने शतक लगाया।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit