फोटो : फाइल फोटो
दुबई , 23 फरवरी 2025
रिपोर्ट : स्पोर्ट्स टीम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसी के साथ टीम ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली 180 रन की हार का हिसाब बराबर कर दिया। मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया।
दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने पहले बेटिंग करते हुए 241 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 100, श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। गेंदबाजी में भी कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट चटके ।
पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने 62 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी को 2 विकेट मिले। अबरार अहमद और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment