फोटो : फाइल फोटो
दुबई , 02 मार्च 2025
रिपोर्ट : स्पोर्ट्स टीम
भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पोजिशन के साथ फिनिश किया है यानी कि भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से होगा। न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका से होगा।
रविवार को 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमे केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। भारत के वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटके । कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ । भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन ही बना सकी। श्रेयस अय्यर ने 79 रन बनाए। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए।
अब भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से होगा। न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका से होगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment