भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच

फोटो  : फाइल फोटो

दुबई , 04 मार्च 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर  

केएल राहुल के छक्के की जीत से भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुँच गया है । अब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे फाइनलिस्ट का इंतजार रहेगा। दर्शकों के भारी समर्थन के बीच भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया । 

सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब मास्टर विराट कोहली के नाम रहा ,  जिन्होंने 84 रन की शानदार अहम पारी खेली। केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए ।

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 265 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। इंडियन बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit