फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 05 मार्च 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान के कई शहरों में मंगलवार से चली ठंडी हवाओ की वजह से दिन का अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। यह असर है उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी । जिसकी वजह से मंगलवार को राजस्थान सहित दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज सर्द हवा चली।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 5 और 6 मार्च को भी उत्तरी हवा के चलने और तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 7 मार्च से प्रदेश में फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी।
सीकर के फतेहपुर में तापमान कल के मुकाबले 8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। कल फतेहपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस था, जो आज गिरकर 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कल सबसे दिन में अधिक तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस भीलवाड़ा में दर्ज हुआ। डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 32.6, प्रतापगढ़ में 30.1 और धौलपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
हवा चलने से जयपुर सहित शेखावाटी में सर्दी तेज हो गई और ठिठुरन बढ़ गई। जहां लोगो ने गर्म कपड़ो को आलमारी में रख दिया था वही अब शाम को फिर से गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment