चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आज : भारत की भिडंत न्यूजीलैंड से , दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत , भारत में समर्थक कर रहे दुआएं

फोटो  : फाइल फोटो

दुबई , 09 मार्च 2025        
रिपोर्ट  : स्पोर्ट्स टीम

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इन सबके बीच भारत में टीम के समर्थक टीम की जीत की दुआए कर रहे है। कोई यज्ञ कर रहा है तो कोई अलग तरीके से दुआए

ऐसे ही पेंटर जुहैब खान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के लिए कोयले और चाक का उपयोग करके ट्रॉफी के साथ भारतीय कप्तान रोहित का चित्र बनाया। उन्हें विश्वास है कि भारत फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगा

मैच आज दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे का सामना करेंगी। पिछले मैच में टीम इंडिया को 44 रन से जीत मिली थी।

Image

अगर इस टूर्नामेंट की बात करते तो भारत यहां अब तक एक भी वनडे नहीं हारा है। टीम ने 10 मुकाबले खेले है और 9 में जीत मिली। वहीं एक मैच टाई रहा। भारत के विराट कोहली इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाया था। उन्होंने नाबाद 100 बनाए थे। बॉलिंग में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप पर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit