दुबई , 09 मार्च 2025
रिपोर्ट : स्पोर्ट्स टीम
भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । भारत लगातार दूसरे ICC टूर्नामेंट में अजेय रहा और भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक फाइनल में भारत ने 252 रनों के लक्ष्य को 49 ओवर में प्राप्त कर न्यूजीलैंड को हराया।
रोहित शर्मा की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने शुरुआत में मैच में अपनी पकड़ बना ली थी। लेकिन,1 के बाद एक विकेट गिरने के बाद मैच काफी रोमांचक रहा। आखिरकार जडेजा के चौके ने भारत को जीत दिलाई ।
फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली ।इसके अलावा श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा।
गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment