चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित का सन्यास नही : रोहित शर्मा बोले - वनडे प्रारूप से अभी संन्यास नहीं ले रहा हूं, बचपन के कोच ने कही ये बात

फोटो  : फाइल फोटो

दुबई , 10 मार्च 2025        
रिपोर्ट  : स्पोर्ट्स टीम

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे प्रारूप से सन्यास की अटकलों को ख़ारिज कर दिया है । रोहित ने कहा कि मै स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं (वनडे प्रारूप से) संन्यास नहीं ले रहा हूं। कृपया कोई अफवाह न फैलाएं।

रोहित शर्मा ने ट्रॉफी  जीतने पर कहा, "मैं इस ट्रॉफी को पूरे देश को समर्पित करना चाहूँगा। यह देश के लिए है। हम जानते हैं कि हम जहाँ भी खेलते हैं, हमें बहुत अच्छा समर्थन मिलता है। हम जब भी खेलते हैं, इसे जीतना चाहते हैं। हमने इसे देश के लिए जीता है...न्यूजीलैंड एक बहुत ही स्थिर टीम है। पिछले एक दशक से उनके पास बहुत ही सुसंगत टीम है। यह बहुत ही क्लिनिकल टीम है। वे जानते हैं कि दबाव वाले खेलों में कैसे खेलना है। उन्हें हराने पर बहुत गर्व है।"

रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा कि मुझे लगता है कि रोहित-विराट दोनों में क्रिकेट बचा हुआ है और वे दो साल तक खेल सकते हैं। मुझे एक बात समझ नहीं आ रही है कि लोग रोहित के संन्यास के पीछे क्यों पड़े हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अभी टीम इंडिया के पास रोहित और विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों का विकल्प नहीं है। ऐसा नहीं है कि हमारे पास युवा खिलाड़ी नहीं आ रहे हैं, या उनके पास क्षमता नहीं है। अभी युवा खिलाड़ियों को अनुभव की जरूरत है। मुझे अभी तक उनके जैसी क्लेवरनेस किसी में नहीं दिख रही है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit