फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 20 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नई दिल्ली में आयोजित होने वाली 19 वर्ष आयु वर्ग में 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुरानाबास की छात्रा अर्चना कुमावत का चयन हुआ है ।
छात्रा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर शनिवार को प्रधानाचार्य हरिराम शर्मा ने छात्रा को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया एवं उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी । प्रार्थना सभा में सभी स्टूडेंट्स ने अर्चना कुमावत का हौसला बढाने के लिए करतल वादन किया ।
इस उपलब्धि के लिए शारीरिक शिक्षक बहादुर सिंह लोचिब को प्रधानाचार्य द्वारा बधाई और धन्यवाद दिया गया । प्रतियोगिता के प्रशिक्षण के लिए छात्रा अर्चना कुमावत आज रुपनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगामेडी, नोहर (हनुमानगढ़) के लिए रवाना होगी।
इस अवसर पर कैलाश चन्द व्याख्याता , जयमल रावत व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक महेन्द्र सिंह ढिलाण, अमित कुमार, फूलचन्द सैनी अध्यापक सहित स्टाफ मौजूद रहा ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment