सन्नू को कांस्य पदक : नीमकाथाना की बॉक्सर सन्नू कुमावत को मिला बेस्ट चैलेंजर बॉक्सर का अवॉर्ड

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 29 अप्रेल 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब  

नीमकाथाना के  गांवड़ी की बॉक्सर सन्नू कुमावत ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । सन्नू ने 21 से 27 अप्रेल 2025 तक ग्रेटर  नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में यह मैडल अपने नाम किया ।

अन्नू ने अपनी बॉक्सिंग स्किल के शानदार प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत की बेस्ट चैलेंजर बॉक्सर का अवॉर्ड अपने नाम किया ।बॉक्सर सन्नू कुमावत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से राजस्थान का भी मान बढ़ा है ।

राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर एवं बेस्ट चैलेंजर बॉक्सर का अवॉर्ड जीतने पर छात्र नेता नवीन जिलोवा व शुभम चोपड़ा, विजय , नाथु लाल ,महेंद्र लूनीवाल, विजेंद्र सहित अनेक लोगो ने  बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

वही बॉक्सर सनू  कुमावत के प्रशिक्षक  श्री भवानी बॉक्सिंग एकेडमी नीमकाथाना के संचालक प्रेम कुमार के बॉक्सिंग प्रशिक्षण कार्य की सराहना की ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit