रोहित शर्मा ने टेस्ट से लिया सन्यास : टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित वनडे खेलना रखेंगे जारी, कप्तानी से हटाए जाने की थी अटकले

फोटो  : फाइल फोटो

मुंबई , 07 मई 2025        
रिपोर्ट  : स्पोर्ट्स डेस्क 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है । टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित वनडे खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर रिटायरमेंट की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, "सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।"

रोहित का आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था यह निर्णय चयनकर्ताओं के साथ हुई बैठक के बाद आया, जहां उन्हें बताया गया कि चयनकर्ता टेस्ट क्रिकेट में नेतृत्व के लिए शायद उनके बियॉन्ड सोच रहे हैं

रोहित ने भारत के लिए 2013 में टेस्ट डेब्यू किया। वे 2021 के दौरान प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की कर सके और 2022 में उन्हें कप्तानी भी मिल गई। भारत के लिए 67 टेस्ट में उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए, लेकिन घर से बाहर उनका औसत गिरकर 31.01 पर पहुंच गया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit