नीमकाथाना के शूटर ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीते दो मेडल : शूटर देवांशु सैनी ने देहरादून में आयोजित 44वीं नॉर्थ ज़ोन शूटिंग चैंपियनशिप मे जीते सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 19 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

देहरादून में आयोजित 44वीं नॉर्थ ज़ोन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में नीमकाथाना के शूटर देवांशु सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिस्टल इवेंट में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

देहरादून में आयोजित चैंपियनशिप मे देवांशु सैनी ने शानदार खेल का परिचय दिया सैनी ने शानदार खेल के दम पर ही पिस्टल इवेंट में दो महत्वपूर्ण पदक हासिल किए, जिनमें एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

देवांशु की इस उपलब्धि पर उनके कोच कृष्ण और अभिषेक सहित साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि देवांशु की कड़ी मेहनत और लगन के कारण ही यह सफलता संभव हो पाई है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit