भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया : मैच में रोहित की सेंचुरी, कोहली की 74 रनों की शानदार पारी, रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच

फोटो  : फाइल फोटो 

सिडनी, 25 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  :स्पोर्ट्स डेस्क 

भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है । मैच में रोहित शर्मा ने सेंचुरी लगाई और विराट कोहली ने 54वां रन बनाते ही वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए

मिचेल मार्श ने लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।183 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के तीन ही विकेट गिरे थे। यहां से वापसी करते हुए भारत ने 236 पर उनकी पारी को समेट दिया। हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैट रेंशॉ के बल्ले से सबसे ज्यादा 56 रन निकले। 46.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलआउट हो गई।

जवाब में टीम इंडिया ने 38.3 ओवर में ही इस टारगेट को चेज कर लिया। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रन की शानदार नाबाद पारियां खेली। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit