वीडियो न्यूज़ : छक्के से सालवाड़ी की रोमांच जीत : सोमवार को दो सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन , विजेता टीम को 51 हजार रुपये का पुरुस्कार

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 26 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  :किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में खेतड़ी रोड स्थित जाट छात्रावास के मैदान में वीर तेजा गौरव प्रीमियम लीग का आयोजन किया जा रहा है । रविवार रात को अंतिम क्वाटर फाइनल मैच अभय कॉलोनी और सालवाडी के मध्य खेला गया । जिसमे सालवाडीकी टीम विजेता रही ।

सेमी फाइनल मैच :-

सोमवार को दो मैच होंगे और दोनों सेमी फाइनल की विजेता टीम के मध्य फाइनल मैच खेला जायेगा। पहला सेमी फाइनल मैच राजनगर और लक्ष्मणगढ़ के मध्य सोमवार दोपहर तीन बजे से खेला जायेगा और दूसरा ठीक इसके बाद जाट छात्रावास नीमकाथाना और  सालवाडीके मध्य खेला जायेगा ।

फाइनल मैच :-

दोनों सेमी फाइनल की विजेता टीमो के मध्य सोमवार सांय सात बजे से फाइनल मैच खेला जायेगा । फाइनल मैच की विजेता टीम को 51 हजार रुपये की पुरुस्कार राशि प्रदान की जाएगी । वही उपविजेता को 21 हजार रूपये की पुरुस्कार राशि प्रदान की जाएगी ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit