वीडियो न्यूज़ : वीर तेजा गौरव प्रीमियम लीग का पहला खिताफ जाट छात्रावास के नाम : नीमकाथाना में आयोजित फाइनल मैच में अंतिम बॉल पर चौके से टीम की जीत, भामाशाह बोले - प्रतिभाएं आएगी आगे

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 28 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना की खेतड़ी रोड़ स्थित जाट छात्रावास के मैदान में चल रही वीर तेजा गौरव प्रीमियम लीग का समापन सोमवार को हो गया । प्रीमियम लीग का पहला खिताफ जाट छात्रावास नीमकाथाना के नाम रहा । वही उपविजेता राजनगर की टीम रही

फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी राजनगर की टीम निर्धारित 10 में 7 विकेट खोकर 75 रन बना सकी । जाट छात्रावास के गेंदबाज प्रकाश , दीपक और योगी की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली

Image

दीपक जाट की शानदार बैटिंग :-

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाट छात्रावास की टीम ने अपना पहला विकेट प्रकाश मोगा का सस्ते में खो दिया । हालंकि स्ट्राइक पर दीपक जाट के बल्ले से एक छक्का और 5 चौके की बदौलत टीम को विजेता बनाने में अहम् भूमिका निभाई

दीपक जाट ने छक्के और चौके से ही 26 रन बना डाले । यही रन टीम के विजेता बनने में निर्णायक साबित हुए

Image

कप्तान प्रकाश ने इस जीत को पूरी टीम के शानदार खेल के कारण संभव होना बताया  उन्होंने बताया कि फाइनल मैच में उनकी रणनीति थी कि बोल्लिंग करते हुए विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोका जाए । जिससे बल्लेबाजो पर दबाव नही आए

कोल्ड फायर से स्वागत :-

इससे पहले मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमो की मैदान में कोल्ड फायर के साथ स्वागत से हुई । वेलकम एंट्री ने आईपीएल की चकाचौंध को भी पीछे छोड़ दिया । उपस्थित दर्शको ने भी तालियों की गडगडाहट के साथ स्वागत किया । दर्शक पुरे मैच के दौरान अपनी अपनी टीम का हौंसला बढ़ाते रहे

Image

भामाशाह का सहयोग:-

पुरे टूर्नामेंट में भामाशाहो का भरपूर सहयोग रहा । भामाशाह परमानंद ककोडिया ने 51 हजार रुपए का सहयोग दिया । वही महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मनरूप सिंह मांड ने 21 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की

Image

ककोडिया ने कहा कि नीमकाथाना में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है । इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए । जिससे समाज और क्षेत्र की प्रतिभाए आगे आए । उन्होंने कहा कि क्रिकेट ही नही अन्य खेलो के भी आयोजन होने चाहिए जिससे सभी क्षेत्रो की प्रतिभाए आगे आ सके । इसके लिए भामाशाहो की जब भी जरूरत होगी । वे मदद के लिए तैयार मिलेंगे

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit