फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 28 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना की खेतड़ी रोड़ स्थित जाट छात्रावास के मैदान में चल रही वीर तेजा गौरव प्रीमियम लीग का समापन सोमवार को हो गया । प्रीमियम लीग का पहला खिताफ जाट छात्रावास नीमकाथाना के नाम रहा । वही उपविजेता राजनगर की टीम रही ।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी राजनगर की टीम निर्धारित 10 में 7 विकेट खोकर 75 रन बना सकी । जाट छात्रावास के गेंदबाज प्रकाश , दीपक और योगी की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली ।
दीपक जाट की शानदार बैटिंग :-
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाट छात्रावास की टीम ने अपना पहला विकेट प्रकाश मोगा का सस्ते में खो दिया । हालंकि स्ट्राइक पर दीपक जाट के बल्ले से एक छक्का और 5 चौके की बदौलत टीम को विजेता बनाने में अहम् भूमिका निभाई ।
दीपक जाट ने छक्के और चौके से ही 26 रन बना डाले । यही रन टीम के विजेता बनने में निर्णायक साबित हुए ।
कप्तान प्रकाश ने इस जीत को पूरी टीम के शानदार खेल के कारण संभव होना बताया । उन्होंने बताया कि फाइनल मैच में उनकी रणनीति थी कि बोल्लिंग करते हुए विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोका जाए । जिससे बल्लेबाजो पर दबाव नही आए ।
कोल्ड फायर से स्वागत :-
इससे पहले मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमो की मैदान में कोल्ड फायर के साथ स्वागत से हुई । वेलकम एंट्री ने आईपीएल की चकाचौंध को भी पीछे छोड़ दिया । उपस्थित दर्शको ने भी तालियों की गडगडाहट के साथ स्वागत किया । दर्शक पुरे मैच के दौरान अपनी अपनी टीम का हौंसला बढ़ाते रहे ।
भामाशाह का सहयोग:-
पुरे टूर्नामेंट में भामाशाहो का भरपूर सहयोग रहा । भामाशाह परमानंद ककोडिया ने 51 हजार रुपए का सहयोग दिया । वही महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मनरूप सिंह मांड ने 21 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की ।
ककोडिया ने कहा कि नीमकाथाना में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है । इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए । जिससे समाज और क्षेत्र की प्रतिभाए आगे आए । उन्होंने कहा कि क्रिकेट ही नही अन्य खेलो के भी आयोजन होने चाहिए जिससे सभी क्षेत्रो की प्रतिभाए आगे आ सके । इसके लिए भामाशाहो की जब भी जरूरत होगी । वे मदद के लिए तैयार मिलेंगे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment