फोटो :फाइल फोटो
जयपुर , 11 अक्टूबर 2024
हरियाणा के चुनावी नतीजों ने सतीश पूनिया की राजस्थान की राजनीति में बेहद मजबूत और धमाकेदार वापसी करवा दी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में सबसे बड़ी भूमिका प्रदेश प्रभारी व राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनियां की रही है। इस लिहाज से भाजपा के संघठन में बढ़ेगा क़द और बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने के आसार।
हरियाणा चुनाव पर कहा - एमएसपी सहित मुद्दों को लोगो के सामने सही से पेश करने से किसानो में विश्वास गया और पार्टी को इसका फायदा मिला । उन्होंने कहा - कांग्रेस सिर्फ अपने नारों तक सिमित रही है । वही हमने ग्राउंड पर कार्य किया ।
EVM पर बात :-
पुनिया ने कहा - अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो नेहरु - इंदिरा गाँधी को श्रेय देती है और चुनाव हार जाती है तो हार ठीकरा EVM पर फोड़ने लग जाती है । उन्होंने EVM की कम बेटरी पर कहा - कांग्रेस को पहले अपनी बेटरी चार्ज करने की जरूरत है । कांग्रेस हरियाणा के उन हलवाई के बारे में भी सोचती जिन्होंने जलेबी बनाई ।
झुंझुनू उपचुनाव पर :-
झुंझुनूं से विधायकी का उपचुनाव लड़ने के सवाल पर सतीश पूनिया ने बेहद ही शालीनता से जवाब दिया। पुनिया ने कहा, "मेरी एक प्रतिशत भी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है, पार्टी ने मुझे जो काम दे रखा है हरियाणा के प्रभारी के नाते, मैं उसको शिद्दत से पूरा करूं...मेरी तो यह प्राथमिकता है।"
खबर अपडेट हो रही है
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment