फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 12 नवंबर 2024
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना नगर परिषद के बाहर चल रहा सफाई कर्मचारीयो धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। वही कार्मिको ने सोमवार को अपनी पेन डाउन हड़ताल समाप्त कर दी थी । अब सफाई कर्मचारीयो के धरने के समाप्त होने से बुधवार से शहर में सफाई व्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सकेगी।
इससे पूर्व देर शाम कलेक्टर शरद मेहरा ने वाल्मीकि समाज के एक प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया। इसमें एएसपी गिरधारी लाल शर्मा, उपसभापति महेश मेगोतिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक चंद दीवान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे । वार्ता में प्रशासन और सफाई कर्मचारियों के बीच विभिन्न मुद्दो पर सहमति बनी।
इसके बाद धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद के आयुक्त मामराज जाखड़, उपसभापति महेश मेगोतिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोकचंद दीवान, भाजपा नेता जेपी लोढ़ा ने मिठाई खिलाकर धरना समाप्त करवाया।
उपसभापति महेश मगोतिया ने बताया कि एक दिन पहले नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों की पेन डाउन हड़ताल खत्म करवाई थी और आज दोपहर बाद सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म करवाई गई है। अब दोनों में सामंजस्य बनाकर शहर की व्यवस्था में सुधार करवाया जाएगा और आपसी मतभेद दूर करवाएं जाएंगे।
बता दे कि नीमकाथाना नगरपरिषद के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के बीच विवाद के चलते ना ही तो नगरपरिषद में लोगो के कार्य हो रहे थे और ना की शहर में सफाई । इसको लेकर हिन्दुस्तान डिजिटल न्यूज़ ऐप ने मुद्दा उठाया था जिसके बाद सोमवार को नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों की पेन डाउन हड़ताल खत्म करवाई थी और आज दोपहर बाद सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म करवाई गई है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment