फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 18 नवंबर 2024
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के थोई इलाके मे बाेलेरो और पिकअप गाड़ीमें आमने सामने की भीषण भिंड़त हो गई । राजस्थानी मशहूर डांसर संगीता यादव हादसे की शिकार हो गईं। तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने ओवरटेक करते समय बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बोलोरो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घायलों को थोई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार मशहूर डांसर संगीता यादव झुंझुनू से लौटते समय प्रीतमपुरी के लाल दुकान के पास हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बोलेरो को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। हादसे में बाेलेरो में सवार डांसर संगीता यादव सहित अन्य लोगों के चोटें आई ।
सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को लोगों ने थोई अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। टक्कर के बाद बोलोरो गाड़ी के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । वहीं पिकअप गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार डांसर संगीता यादव सहित अन्य लोगों के चोटें आई। वही पिकअप में सवार थोई निवासी राकेश यादव और भगवान सहाय गंभीर घायल हुए। जिन्हें थोई अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां थोई चिकित्सकों ने घायल राकेश यादव को रेफर कर दिया ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment