फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 15 फरवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
भजनलाल सरकार 19 फरवरी को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। इसको लेकर वित्त विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। दूसरे बजट से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह का यह पहला राजस्थान दौरा है।
जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 फरवरी को जयपुर आएंगे। वे केन्द्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से साेमवार सुबह 10 बजे सीतापुरा स्थित जेईसीसी परिसर में आयोजित राजभाषा सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
राजभाषा सम्मेलन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। इसके अलावा सम्मेलन में राजभाषा विभाग के मध्य, पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में शामिल राजस्थान, गोवा और जम्मू-कश्मीर सहित 10 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। केन्द्रीय कार्यालयों व बैंकों सहित विभिन्न संस्थानों के इन अधिकारियों की संख्या 2000 से ज्यादा रह सकती है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment