वीडियो लाइव : विधानसभा में दादी पर शुरू हुआ हंगामा : अविनाश गहलोत ने कहा - आपकी दादी के नाम पर रखी योजना, सुनते ही भड़के कांग्रेसी विधायक

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 21 फरवरी 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

राजस्थान विधानसभा में शनिवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई एक टिप्पणी पर हंगामा मच गया । दरसल सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने मंत्री अविनाश गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कांग्रेस सरकार की योजना को "आपकी दादी" की योजना बताया

इस पर विपक्ष के सदस्य भड़क उठे । नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री की टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कहा- यह क्या बकवास है? इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री रही हैं, उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

देखते ही देखते कांग्रेस के विधायक सदन के वैल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और कहा कि 'दादी' एक सम्मानजनक शब्द है, लेकिन तब तक विधायक स्पीकर की टेबल तक पहुंच चुके थे। बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

12 बजकर 36 मिनट पर फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा तो सभापति ने 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा- हमारी पार्लियामेंट लैंग्वेज में दादी-दादा, मामा-मामी अनपार्लियामेंट्री लैंग्वेज नहीं है। यह सम्मान जनक लैंग्वेज है। महात्मा गांधी को दादा कहते हैं। स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अगर दादी नाम से पुकारा जाता है तो यह पार्लियामेंट्री लैंग्वेज नहीं है।

पटेल ने कहा - आज हमारे सभी मंत्री प्रश्न के प्रभावी तरीके से जवाब दे रहे थे। तथ्यात्मक जवाब दे रहे थे। पहले तो विधायक रफीक खान ने कहा कि यह जवाब सब हवा हवाई है तो हमने ऐतराज किया।

पटेल ने कहा- कांग्रेस को लगा कि आज तो बहुत प्रभावी जवाब हो रहा है। सत्ता पक्ष के सभी सदस्य तैयारी के साथ हर बिंदु का जवाब दे रहे हैं। जान बूझकर व्यवधान डालने की प्रक्रिया की गई। कांग्रेस पार्टी के नेता डाइस पर चढ़कर स्पीकर के नजदीक पहुंच गए। धमकाने लगे। उनसे छीना झपटी करने का प्रयास किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया, नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। इस पर हमारा दल कोई न कोई प्रभावी कार्रवाई करने का निवेदन अध्यक्ष से करेगा।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा- सत्ता पक्ष खुद सदन नहीं चलाना चाहता। हम विधानसभा में गाली नहीं खाएंगे। मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे। विधायक रफीक खान के सवाल का मंत्री देवासी जवाब नहीं दे सके, गलत जवाब दिया।

डोटासरा ने कहा- विधायक ने फर्जी आंकड़े देने की बात कही तो उनके आरोपों को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया। मंत्री अविनाश गहलोत देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लिए आपकी दादी कह रहे हैं, उनके शब्द को कार्यवाही से नहीं निकाला। यह सदन चलाने वाले लक्षण नहीं है। इस तरह नहीं चलेगा।विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- सत्ता पक्ष खुद सदन नहीं चलाना चाहता। हम विधानसभा में गाली नहीं खाएंगे। मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे। विधायक रफीक खान के सवाल का मंत्री देवासी जवाब नहीं दे सके, गलत जवाब दिया।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit