लाइव : पाकिस्तान ने 3 घंटे में ही तोड़ा सीजफायर : जम्मू - कश्मीर सीएम ने ट्विट कर लिखा - संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं

फोटो  : फाइल फोटो

नई दिल्ली - श्रीनगर , 10 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार लागू सीजफायर 3 घंटे बाद ही टूट गया सीजफायर के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया।

पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है उमर ने लिखा - संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।

Image

पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ।

गुजरात गृह मंत्री का ट्विट :-

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा - कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। अब पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं।

राजस्थान में भी धमाके :-

राजस्थान की पश्चिमी सरहद पर सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण बाड़मेर के उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन क्षेत्र में शनिवार रात को तीन धमाके सुने गए हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने कलक्ट्रेट के ऊपर ड्रोन को भी मंडराते हुए देखा है। वहीं भारतीय सेना पाकिस्तान के तमाम हमलों को नाकाम कर रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit