फोटो : फाइल फोटो
बाड़मेर , 14 मई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजास्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के परमाणु संयंत्र में लीकेज शुरू हुआ तो दुनिया के सामने पाकिस्तान गिड़गिड़ाया और दुनिया के देशों से पाकिस्तान प्रार्थना करने लगा कि युद्ध रुकवाओ।
दरसल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बुधवार को बाड़मेर दौरे पर रहे । उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर अपना पक्ष रखा और कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल पर भी निशाना साधा।
राठौड़ ने बाड़मेर से कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के 'धर्म पूछ कर मारा इसके सबूत नहीं' वाले बयान पर कहा- वो आदमी आतंकवादियों की भाषा बोलता है। पीड़ित बहनें खुद कह रही हैं, उससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए।
राठौड़ ने कहा- बाड़मेर सांसद ने एक घृणित वक्तव्य दिया गया। मुझे इस बात की बहुत चिंता है। देश की सर्वोच्च सदन में बैठता है वो (उम्मेदाराम) व्यक्ति आतंकवादियों की भाषा बोलता है। वह निदंनीय है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment