फोटो : फाइल फोटो
श्रीगंगानगर , 27 जून 2025
रिपोर्ट : एडिटर
प्रदेशा में ब्युरोक्रसी को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमला करती है । अब ताजा वाकये ने कांग्रेस ने भाजपा पर हमला करने का और अवसर दे दिया। दरसल पंचायती राज और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर श्रीगंगानगर के दौरे पर रहे ।
जिले की ग्राम पंचायत 17 जेड के लोगों ने सफाई व्यवस्था को लेकर मंत्री से शिकायत कर दी। जिस पर मंत्री ने जिला प्रमुख कविता रैगर से सवाल किया तो जिला प्रमुख ने जवाब देते हुए कहा - अधिकारी सुनते नहीं, क्या करूं, मैं सफाई कर दूं, और क्या करूं?
गुरुवार शाम मंत्री मदन दिलावर ने श्रीगंगानगर दौरे पर कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत 17 जेड के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत में गंदगी को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई।
जिला प्रमुख ने कहा - मैं बीडीओ और ग्राम सेवक को फोन करती हूं, लेकिन वे फोन नहीं उठाते। अधिकारियों की अनदेखी के कारण काम नहीं हो पाता। अब क्या मैं खुद जाकर सफाई करूं? कविता रैगर का यह जवाब सुनकर मंत्री कुछ पल के लिए चुप रहे और फिर बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया।
मंत्री दिलावर ने ग्रामीणों से सफाई व्यवस्था के बारे के पूछा तो ग्रामीण बोले- यहां कभी कोई सफाई कर्मचारी नहीं आता। इस दौरान मंत्री दिलावर ने ग्रामीणों से कहा- मैं हर ग्राम पंचायत में सफाई के लिए 1 लाख रुपए देता हूं।
कार्यवाही होगी :-
घटना के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री दिलावर ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे। उन्होंने जिला प्रमुख से उन अधिकारियों के नाम मांगे जो फोन नहीं उठाते और आश्वासन दिया कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
Leave a Comment