वीडियो लाइव : सीएम का पूर्व सीएम पर बड़ा तंज : सीएम भजनलाल ने कहा - हाथ की सफाई, जादूगरी और ईमानदारी से मेहनत करने में फर्क होता

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 28 जून 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा है । सीएम ने जयपुर में कहा- हाथ की सफाई, जादूगरी और ईमानदारी से मेहनत करने में फर्क होता है। कांग्रेस सरकार जो काम 5 साल में नहीं कर पाई।

रसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के जवाहर नगर में में 29वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा - हमने कहा - पांच साल बनाम डेढ़ साल। इससे उन लोगो को दिक्कत नही होनी चाहिए । पिछली सरकार ने जो पांच में किया वह हमारी सरकार ने सिर्फ डेढ़ साल में कर दिखाया है।

उन्होंने कहा- मैं उनसे कहना चाहता हूं, यह सुनने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। क्योंकि हाथ की सफाई, जादूगरी और मेहनत ईमानदारी में बहुत बड़ा अंतर है। आज हमारे मंत्री-विधायक और सांसद पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं  हमारी सरकार ने पिछली सरकार से ज्यादा गंभीरता से काम किया है।

सीएम ने कहा- हमारी सरकार ने डेढ़ साल में 88 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को लैपटॉप और टैबलेट वितरित किए हैं। पिछली सरकार ने सिर्फ 986 टैबलेट और लैपटॉप बांटे थे। यह कितना बड़ा अंतर है। विपक्ष को यह सुनना चाहिए। अगर उनके पास जवाब है तो उन्हें जवाब भी देना चाहिए।

उन्होंने कहा- पूर्ववर्ती सरकार ने 18 महीने में साढ़े तीन लाख और पूरे कार्यकाल में साढ़े 10 लाख 36 हजार साइकिल बांटी थी, जबकि हम डेढ़ साल में ही 10 लाख 50 हजार से ज्यादा साइकिल बांट चुके हैं। स्कूटी वितरण में भी कांग्रेस सरकार हमसे बहुत पीछे है। यही कांग्रेस और हम में अंतर है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit