फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 04 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के प्रीतमपुरी में करीब 15 करोड़ की लागत से कृषि कॉलेज बनकर तैयार है । जिसका उद्घाटन होगा । कॉलेज डीन डॉ एसएस यादव ने बताया कि उद्घाटन के लिए केन्द्रीय मंत्री से समय माँगा गया है । संभवतया इसी महीने कॉलेज का उद्घाटन होगा ।
हमारी टीम ने कॉलेज का विजिट भी किया । कॉलेज में शानदार पुस्तकालय , लैब , डिजिटल क्लास रूम सहित गर्ल्स और बॉयज छात्रावास बनकर तैयार है । दोनों छात्रावासों में 64 - 64 छात्र - छात्राओं के रहने की सीट उपलब्ध है । कॉलेज की तरफ से गर्ल्स हॉस्टल का नाम निलगिरी और बॉयज हॉस्टल का नाम अरावली रखा गया है ।
कॉलेज डीन डॉ एसएस यादव ने बताया कि कॉलेज को अभी करीब डेढ़ से 2 करोड़ रुपए के बजट की जरूरत है । उन्होंने बताया कि कॉलेज में बान्ड्री वाल की बहुत जरूरत है । पीछे की वाल का कार्य शेष रह गया है । जिसकी वजह से यहाँ पैंथर का भी खतरा है । वही कॉलेज के पेड़ पौधों को गायो और नील गायों से बचाने में भी सहायक होगी । वही उन्होंने मैंन गेट की समस्या का भी जिक्र किया । जिस पर अतिक्रमण हो रखा है ।
खबर अपडेट होगी
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment