सीएम का जोधपुर में कांग्रेस पर हमला : बोले - कुछ तो परजीवी हैं, अमरबेल की तरह न तो नीचे और न ऊपर धरातल है

फोटो  : फाइल फोटो 

जोधपुर , 05 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

कांग्रेस के लोग झूठे सपने दिखाते हैं। कुछ तो परजीवी हैं, अमरबेल की तरह न तो नीचे और न ऊपर धरातल है। ऐसे लोगों का ध्यान रखें। उन्हें यह भी तकलीफ होती है कि मैं दिन-रात घूमता हूं। मैं किसान का बेटा हूं, सर्दी गर्मी की परवाह किए बिना मैं किसानों के बीच जाता हूं।

सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार दोपहर 2.30 बजे जिले शेरगढ़ क्षेत्र के ग्राम सोईंतरा पहुंचे। जहां हेलीपैड पर उतरने के बाद शेरगढ़ विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम का स्वागत किया गया। सीएम ने पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में जनसभा को संबोधित किया ।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को दर्द हो रहा है, क्योंकि पांच साल बनाम डेढ़ साल की बात करते हैं। मैं इसलिए कहता हूं, क्योंकि मेरे पास पूरे सबूत हैं। ऐसे कितने काम है, जो हमने डेढ़ साल में किए हैं। आंकडे देख कर जवाब देना होगा, ट्विटर से काम नहीं चलेगा। पानी, सड़क, बिजली और साइकिल वितरण जैसे आंकड़े किए पेश किए।

सीएम ने कहा कि अन्त्योदय की भावना के साथ किए जा रहे कार्यों से हमारा प्रदेश पूरे देश में समावेशी विकास का रोल मॉडल बनेगा। हमारा प्रयास है कि समाज का कोई भी व्यक्ति या परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविरों में लोगों के चेहरों पर नजर आ रहा विश्वास बदलते राजस्थान की तस्वीर है, जिसमें शासन और प्रशासन आमजन के द्वार आ रहे हैं और समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को आगे लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उनके साथ केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विधि व संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, ओसियां विधायक भैराराम सियोल सहित अन्य मौजूद रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit