फोटो : फाइल फोटो
पटना , 09 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
बिहार चुनाव से पहले हो रहे वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में विपक्ष ने आज बिहार बंद बुलाया है। भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर पूर्व RJD विधायक भाई दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोककर नारेबाजी की। 3 मिनट बाद ट्रेन को रवाना करवाया गया।
उधर बेगूसराय में RJD कार्यकर्ताओं ने NH-31 को जाम कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जहानाबाद में भी महागठबंधन नेताओं ने मेमू पैसेंजर को रोका और नारेबाजी की। थोड़ी देर बाद पुलिस ने सभी को ट्रैक से हटाया। दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने नमो भारत ट्रेन को रोका।
विपक्षी नेताओ का कहना है कि बिहार में हार की आशंका से मोदी सरकार यह कार्रवाई कर रही है। ख़ुफ़िया रिपोर्ट, सर्वे के बाद मोदी सरकार हताशा में है। चुनाव आयोग झूठ बोल रहा है। पहले दस्तावेज मांगे गये। अब फॉर्म मांगा जा रहा है। ऐसे में किसका नाम कटेगा, किसी को पता नहीं है। लोकतंत्र में हमें सड़कों पर उतरने का अधिकार है। कोर्ट में भी हम गये हैं।
उधर पटना के मनेर में NH-30 को जाम किया गया। नेताओं ने आगजनी कर प्रदर्शन किया। माले के नेतृत्व में आरा–सासाराम मुख्य मार्ग को जाम किया गया। इससे सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गईं।
पप्पू यादव पटना के सचिवालय हॉल्ट और अपने समर्थकों के साथ ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन किया है।
SDM और डिप्टी SP की गाड़ी रोकी:-
जहानाबाद में ना सिर्फ लोग सड़क पर दिखे बल्कि ट्रेन को रोकने की भी कोशिश की गई। जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पटना-गया पैसेंजर को बंद समर्थकों ने रोकने की कोशिश की। सुबह जब बंद समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे तो इस बीच एसडीएम की गाड़ी पहुंची तो हल्का सा प्रदर्शन तेज किया। जहानाबाद में डिप्टी एसपी (ट्रैफिक) की गाड़ी को भी रोकने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने बल ने गाड़ी को निकलवाया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment