वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध : नीमकाथाना में CITU ने श्रम कानून और न्यूनतम मजदूरी को लेकर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 09 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (CITU) ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान 23 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बुधवार को कॉमरेड गोपाल सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोर्ट के बाहर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने उपखंड कार्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद 23 सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

कॉमरेड गोपाल सैनी ने बताया कि सरकार पूंजीपतियो के इशारे पर काम कर रही है । मजदूरो के कानूनों को बदलकर यह सरकार चार मजदूर सहिंता लेकर आई है जिससे मजदूर अब गुलाम बनकर रह गया है । मजदूर के काम करने के अधिकतम घंटों की सीमा को खत्म कर दिया गया है । मजदूरो के यूनियन बनाने के अधिकार को खत्म कर दिया है । 

उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर बनाए गए 4 लेबर कोड को वापस लेना शामिल है। सरकार को चेतावनी देते हुए इन्हें ततकाल वापस लेने की मांग है ।

अन्य महत्वपूर्ण मांगों में श्रमिकों के लिए 26,000 रुपये न्यूनतम मजदूरी और 10,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी, ठेका प्रथा की समाप्ति और अग्निपथ योजना को रद्द करना शामिल है। साथ ही स्मार्ट मीटर योजना को बंद करने और बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की गई।

प्रदर्शनकारियों ने नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को बहाल करने की मांग भी रखी। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit