स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन : अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने खंडेला एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सौंपा, दी चेतावनी

फोटो  : फाइल फोटो 

खंडेला , 09 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर

उपभोक्ताओ के घरो में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में  बुधवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने खंडेला तहसील सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र खोखर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

कॉमरेड सुरेन्द्र खोखर ने बताया कि विभित्र समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से स्मार्ट मीटर की खामियां प्रतिदिन उजागर हो रही हैं। इसके बावजूद बिजली कंपनियों की मनमानी पर सरकार लगाम लगाने का प्रयास नहीं कर रही है।

ज्ञापन में जबरन व मनमाने तरीके से स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर आंदोलन कर सहायक अभियंता कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी गई।

इस दौरान दौरान कॉमरेड सुरेंद्र खोखर घसीपुरा, किसान यूनियन खंडेला तहसील इकाई अध्यक्ष मालीराम खोखर, विनोद नेहरा,महेंद्र नेहरा,गोकुल मंडिय,नरेन्द्र नेहरा,संदीप खोखर,जावेद खान,लक्ष्मण सिंह दवात,भोले राम गढ़वाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit