फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 23 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में एक बच्ची की पिटाई करने का मामला सामने आया है । जहाँ विश्व हिन्दू परिषद सदस्य स्कूल पहुँच गए और हंगामा शुरू कर दिया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज बंशिया ने स्कूल पर धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए है ।
सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगो को शांत करवाया । विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज बंशिया ने स्कूल में बच्चो को बाइबल पढ़ाने और एक बच्चे के तिलक लगाने पर स्कूल के टीचर पर पिटाई का आरोप लगाया है ।
भगेगा निवासी बच्ची के दादा ने बताया कि उसकी पुत्रवधु सरकारी टीचर है जो यही पास में ही रहती । स्कूल पास में होने क कारण उन्होंने अपनी पौती का प्रवेश सेंट जेवियर स्कूल में करवा दिया ।उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रधानाध्यापिका बिना वजह डांटती रहती है और कहती है कि यिसस ही सब कुछ है , बालाजी आदि कुछ नही होता है ।
उन्होंने बताया कि स्कूल प्रधानाध्यापिका के इन शब्दों का बच्ची विरोध करती है तो वह उनके टारगेट पर आ गई । मंगलवार को प्रधानाध्यापिका ने बच्ची को बुरी तरह से पिटा और कहा कि बुलाओ तुम्हारे हनुमानजी को , जो तुम्हे बचाए ।
आरोप नकारे :-
उधर स्कूल प्रधानाध्यापिका ने सभी आरोप नकारे है । उन्होंने बताया कि बच्ची की माता ने ही बच्ची की शिकायत की थी और ना पढाई करने पर पिटाई के लिए कहा था । ये जो बंशिया कौन है मै नही जानती ।
उन्होंने कहा कि बंशिया ने आते ही स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दी । जिसकी हम पुलिस में शिकायत करने के लिए जा रहे है ।
पुलिस जाँच कर रही :-
कोतवाली थानाधिकारी सुनीता बॉयल ने बताया कि थाना क्षेत्र की मानसरोवर कॉलोनी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में 6वीं क्लास की बच्ची से मारपीट की शिकायत मिली । इस पर टीम मौके पर पहुंची। स्कूल के बाहर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौजदू थे जो कि धर्म परिवर्तन का आरोप लगा रहे थे। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया-इसके बाद हर क्लास में जाकर बच्चों से बातचीत की गई।
पुलिस ने बताया कि स्कूल के जब सीसीटीवी खंगाले गए तो एक वीडियो में प्रिसिंपल छड़ी से बच्ची पिटाई करते हुए दिखीं। इस सीसीटीवी रिकॉर्ड को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के दादा ने मामले को लेकर रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 22 जुलाई की दोपहर 12 बजे सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने धर्मांतरण का दबाव बनाकर पोती को बुरी तरह पीटा।
धर्मांतरण की जाँच :-
सूचना पर सीबीईओ विनोद कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और स्कूल की गतिविधियों की जानकारी ली। सीबीईओ विनोद शर्मा ने कहा कि बच्ची को पीटने का मामला सामने आया है, लोगों ने धर्मांतरण का आरोप लगाया है। इसकी जांच कर रहे हैं।
कोतवाली थानाधिकारी कर रही जाँच :-
नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि स्कूल में बच्ची के साथ मारपीट के मामले में कोतवाली थाने में परिवाद मिला है। पूरे मामले की जांच कोतवाली एसएचओ सुनीता बॉयल जांच कर रही है। बच्ची का अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद बयान लिया गया है। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने धर्मांतरण को लेकर भी शिकायत दी है। उसकी भी जांच की जा रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment