वीडियो लाइव : गुस्साए पिता ने बेटे को बोरवेल में फेंका : झगड़े के कारण पत्नी चली गई थी मायके, NDRF की टीम बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने में जुटी

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 24 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जयपुर में एक कलियुगी पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे को बोरवेल में भेंक दिया। जमवांरामगढ़ में हुई इस सनसनीखेज वारदात से हर कोई अचंभित रह गया। पिता मासूम बेटे की बीमारी से परेशान था। वह पत्नी के मायके जाने को लेकर भी काफी समय से तनाव में था।

मामला जमवारामगढ़ थाना इलाके के दीपोला गांव का गुरुवार सुबह का है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। बाेरवेल 200 फीट गहरा है। पुलिस SDRF टीम की मदद से बच्चे को बोरेवल से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।

जमवारामगढ़ SHO रामपाल शर्मा ने बताया कि दीपोला गांव में ललित परिवार के साथ रहता है। उस पर अपने तीन बच्चों में सबसे छोटे डेढ़ साल के बेटे की हत्या का आरोप है।

पिछले कई महीनों से पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था। करीब एक महीने पहले तीनों बच्चों को छोड़कर पत्नी मायके चली गई। तब से ललित अकेला तीनों बच्चों की परवरिश कर रहा था।

जमवारामगढ़ सीओ प्रदीप यादव ने बताया कि आरोपी पिता ने पूछताछ में बताया कि गृह क्लेश के कारण पत्नी एक महीने से पीहर गई हुई है। उसके ससुरालवाले भी केस करने की कह रहे थे। इसके चलते घर में तनाव चल रहा था।

इस बीच डेढ़ साल का बेटा बीमार हो गया। बीमार होने के कारण बुधवार रात को उसे डॉक्टर के पास लेकर गया था। डॉक्टर के दवा देने के बाद बेटे को घर ले आया। सीरियस होने के साथ बेटे का शरीर ठंडा पड़ गया। शराब के नशे में घर के पास पत्थर से ढके बोरवेल को खोलकर उसमें बच्चे को फेंक दिया।

SDRF टीम को बुलाया गया। SDRF की टीम बोरवेल से बच्चे को बाहर निकालने के प्रयास कर रही है। बच्चे की मौत के बाद शव फेंका या उसकी हत्या की गई, इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की ओर से सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले से खुलासा किया जाएगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit