स्पाइजेट की फ्लाइट में एक्स्ट्रा लगेज को लेकर बवाल : सेना के अधिकारी पर स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों को पीटने का आरोप , एक की रीढ़ की हड्डी टूटी, वीडियो वायरल

फोटो  : फाइल फोटो 

श्रीनगर , 03 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज को लेकर एक यात्री ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों के साथ मारपीट की। स्पाइजेट का दावा है कि उनके कर्मचारियों को लात-घूंसे मारे गए इस मामले में अब स्पाइजेट ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है और घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है

रिपोर्ट के मुताबित एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई। दूसरे का जबड़ा टूट गया। तीसरे के नाक से खून निकलने लगा। वहीं चौथा कर्मचारी बेहोश हो गया, उसके बावजूद आरोपी लातें मारता रहा।

ये घटना 26 जुलाई 2025 की है और फ्लाइट में चढ़ने से पहले की बताई जा रहा हैआरोप है कि श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइजेट की फ्लाइट SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक यात्री ने कंपनी के चार कर्मचारियों पर हमला कर दिया इस दौरान क्यू स्टैंड में खड़े होने के की वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी तक टूट गई ये मारपीट एक्सट्रा समान को लेकर हुई

दरअसल, एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइजेट की फ्लाइट में सेना के एक सीनियर ऑफिसर का एक्स्ट्रा सामान को लेकर विवाद हो गया थाआरोप है कि ऑफिसर अपने साथ दो केबिन बैग ले जा रहा थेइनका कुल वजन 16 किलोग्राम था, जोकि नियमों के मुताबिक विमान की लिमिट सीमा से भी अधिक था इस पर उन्हें स्टाफ ने एक्स्ट्रा सामान के बारे में बताया और इस पर निर्धारित फीस का भुगतान करने के लिए कहा है लेकिन इससे सेना के ऑफिसर ने इनकार कर दिया

एयरलाइन के मुताबित, आरोपी ऑफिसर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए जबरदस्ती एयरोब्रिज में एंट्री करने लगे इसके बाद CISF अधिकारी उन्हें वापस गेट पर ले गए बताया जा रहा है कि यात्री का व्यवहार और भी आक्रामक हो गया और उसने स्पाइसजेट के चार ग्राउंड स्टाफ के साथ मारपीट कर दी

मिडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अफसर की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह गुलमर्ग स्थित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) में तैनात है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

एयरलाइन के मुताबित, आरोपी के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज की गई है। नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है।

स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी है और यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है। एयरलाइन ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit