शराब के नशे में सरकारी स्कूल में पीटीआई का हंगामा : ग्रामीणों ने कमरे में बंद किया तो धमकाया, कहा - मैं कमाने से धाप गया हूं, पुलिस ले गई थाने

फोटो  : फाइल फोटो 

चूरू, 06 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के एक सरकारी स्कूल में पीटीआई ने जमकर हंगामा किया। हंगामा करने पर ग्रामीणों ने उसे कमरे में बंद कर दिया । जिस पर शराबी ने हाथ में बैट लेकर धमकाते हुए कहने लगा कि मैं कमाने से धाप गया हूं। तुम मेरी शिकायत करो। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को छुड़वाकर ले गई और मेडिकल करवाया।

मामला बुधवार सुबह जिले के झारिया गांव की सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल है। जहाँ पीटीआई राजदीप लांबा सुबह शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और हंगामा करने लगा।

पुलिस ले मेडिकल जांच के लिए :-

ग्रामीणों ने पीटीआई को कमरे में बंद कर दिया । जिस पर कमरे में क्रिकेट का बैट लेकर बैठा रहा। वीडियो बनाने वालों को धमकाता रहा। कहा कि मैं कमाने से धाप गया हूं। तुम मेरी शिकायत करो। मैं तुमको देख लूंगा। घटना की सूचना मिलने पर चूरू सीबीईओ ऑफिस से दो रिसोर्स पर्सन (आरपी) मौके पर पहुंचे। साथ ही दूधवाखारा पुलिस भी स्कूल पहुंची। पुलिस ने कमरे में बंद पीटीआई लांबा को बाहर निकाला और मेडिकल जांच के लिए अपने साथ ले गई।

प्रिंसिपल ने की शिकायत :-

स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल मोहम्मद सलीम ने पीटीआई राजदीप लांबा के खिलाफ अवांछित आचरण की शिकायत शिक्षा विभाग में दर्ज कराई है। ग्रामीणों की ओर से भी लिखित शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पीटीआई शराब के नशे में रहता है और अभद्र भाषा का उपयोग करता है।

थाने में शिकायत :-

गांव के सरपंच प्रतिनिधि निसार खान ने पीटीआई लांबा के खिलाफ दूधवाखारा थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जब वे सुबह पौने 11 बजे स्कूल गए थे, तब पीटीआई राजदीप लांबा उन्हें देखकर आवेश में आ गया और मारने पर उतारू हो गया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 935814755

Related News

Leave a Comment

Submit