फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 06 अगस्त 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में स्टूडेंट्स ने वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा सिरोही नदी मावन्डा बायपास पर नर्सरी में रनिंग ट्रैक बनवाने के लिए ज्ञापन दिया । इस पर वन मंत्री ने तुरंत नीमकाथाना ADM को मंच पर बुलाया और स्टूडेंट्स की मांग का समाधान करने की बात कही ।
दरसल सिरोही नदी नर्सरी में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा पहुंचे थे । जहाँ सेना भर्ती की तैयारी करने वाले स स्टूडेंट्स द्वारा नर्सरी दौड़ ग्राउंड को बचाने और इसके नजदीक बायपास के दूसरी तरफ नया आर्मी ग्राउंड बनवाने के लिए मंत्री और पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में बताया कि इस ग्राउंड में नजदीकी तीन ग्राम पंचायतों सिरोही कालाखेत, खुडालिया, आगवारी, गोडावास ( पूंछलावाली), राणासर, के लगभग 150 युवा दौड़ लगाते है। इस ग्राउंड से पूर्व में सैकड़ों युवा सेना भर्ती में जा चुके है।
ज्ञापन देने वाले बृजेश यादव (युवा नेता), योगेश सैनी(Ci), संदीप यादव वकील, कान्हा गुर्जर, राहुल गैंनन, अमित कसवा, सचिन गैंनन , आकाश यादव , अंकित मीणा , बलकेश रावत,प्रेमप्रकाश कसवा , सुरेंद्र गुर्जर, सुभाष गुर्जर, सचिन गुर्जर, नरेश गोदारा, विक्रम सैनी, आशीष यादव , अमन ताखर, अशोक सैनी, दिनेश यादव, ऋतिक सैनी, हिमांशु कुमावत, सोनू कुमावत, अमन यादव, चंदू सैनी, राजू यादव , विकाश बिजारणियां, मोहित यादव सिरोही नदी, मोहित यादव, रोहित चाहर, कमलेश जाट, विशाल शेखावत, रवि कसवा , जयप्रकाश सैनी, राकेश सैनी, मुकेश सैनी , रिकी सैनी, महेश यादव , संदीप गढ़वाल के साथ सैकड़ों युवा मौजूद रहे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 935814755
Leave a Comment