फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 09 अगस्त 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के झड़ाया नगर में शनिवार को एक कैंपर गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक साजिद कुरैशी (25) की मौत हो गई। साजिद चला स्थित हीरो बाइक शोरूम में काम करने के लिए जा रहा था।
घटना के समय होटल से निकल रही कैम्पर गाड़ी और बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक करीब 30 मीटर ऊपर उछलकर सड़क पर गिरा। हादसे के बाद कैम्पर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। चालक चला टोल से भीड़ तोड़कर भाग निकला।
घायल युवक को नीमकाथाना जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के भाई सलमान कुरैशी ने उदयपुरवाटी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साजिद सिरोही का निवासी था और उसकी शादी 3 साल पहले हुई थी। वह अपने ससुराल चिड़ावा से शुक्रवार रात को ही लौटा था। जब शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। लोगो ने बताया कि मृतक एक मिलनसार युवक था।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment