वीडियो लाइव : राजस्थानी में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन : वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च, गहलोत - डोटासरा और पायलट ने साधा निशाना

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 13 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान में वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी के विरोध में आज कांग्रेस की ओर से पैदल मार्च निकाला जा रहा है । जिसमे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खत्री सहित कई नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल है ।

पैदल मार्च प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुआ । वही मार्च का समापन शहीद स्मारक पर होगा।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव सभी लोगों ने दिल्ली में जो प्रदर्शन किया उससे पूरे देश में संदेश जा रहा है कि किस प्रकार से वोटों की चोरी की जा रही हैराहुल गांधी ने आंकड़े भी दिए हैं और चुनाव आयोग उनसे एफिडेविट की मांग कर रहा है। हमने ऐसा पहली बार देखा है... यह जो चल रहा है वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है बिहार में 60 लाख वोट काटे गए हैं लेकिन एक भी वोट जोड़ा नहीं गया हैइसी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदर्शन कर रही है जिसमें सब शामिल हो रहे हैं।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वोट चोरी के माध्यम से ही दिल्ली में सरकार बनाई जा रही है... राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि दिल्ली की सरकार वोट चोरी के माध्यम से ही बनी है। हमारी मांग है कि वोट चोरी से जो लोग मुखिया बने हैं वह अपनी गद्दी छोड़ें। दो चीजें की जा रही हैं, एक तरफ फर्जी वोटों से सत्ता हासिल की जा रही है और दूसरी तरफ विपक्ष के मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाया जा रहा है। यह दोहरी तलवार चलाई जा रही है। विपक्ष किसी भी तरह से सत्ता में ना आ पाए, इसलिए वे(भाजपा) 'साम दाम दंड भेद' की नीति अपना रहे हैं।"

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि देश में राहुल गांधी ने वोटों की गड़बड़ी का जो प्रमाण दिया है, उसका स्पष्टीकरण निर्वाचन आयोग को देना चाहिए...हम जनता को जागरूक करेंगे। वोट की चोरी हो रही है, इसको रोकना पड़ेगा और पारदर्शिता लानी पड़ेगीवोट डालने का अधिकार मिलना चाहिए ED, CBI, संवैधानिक संस्थाएं, सब सरकार के दबाव में है लेकिन जनता सच्चाई के साथ है, हमारे साथ है

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में वोट चोरी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने इस मामले में टालमटोल की। केंद्र सरकार इस मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रही है।

खबर लगातार अपडेट होगी 

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit