स्वतंत्रता दिवस पर परोसे गए खाने में कनखजूरा : ग्रामीणों और अभिभावकों ने जताई नाराजगी , 2 को उल्टी की शिकायत, डॉक्टर्स की टीम ने की जाँच

फोटो  : फाइल फोटो 

भिंड , 16 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

भिंड जिले के एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर परोसे गए खाने में बड़ी लापरवाही सामने आई। बच्चों को परोसी गई एक पत्तल में मृत कनखजूरा निकल आया। इसे देखकर बच्चे घबरा गए और कई ने खाना छोड़ दिया। ग्रामीणों और अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए इसे गंभीर लापरवाही बताया। घटना का वीडियो भी सामने आया है । घटना जिले के नयागांव संकुल अंतर्गत ढोंचरा मिडिल स्कूल की है

जानकारी मिलते ही डॉक्टरों की टीम स्कूल पहुंची। सभी बच्चों की जांच की गई। दो बच्चों में उल्टी जैसी हल्की शिकायत पाई गई, जिन्हें दवा दी गई। चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि सभी छात्र सुरक्षित हैं और किसी पर गंभीर असर नहीं पड़ा।

सब्जी में कनखजूरा निकला।

मामला दबाने का आरोप:-

उधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने भोजन बनाने वाली एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

कार्रवाई की चेतावनी:-

शिक्षा विभाग के बीआरसी रनधौर सिंह यादव मौके पर पहुंचे और बच्चों-अभिभावकों से बात की। उन्होंने माना कि दो बच्चों में हल्की तकलीफ की शिकायत थी, लेकिन फिलहाल सभी छात्र स्वस्थ हैं। जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल ने कहा कि बीआरसी को जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit