दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला : सीएम हाउस में जनसुनवाई में आया था आरोपी, पुलिस ने पकड़ा , आरोपी से पूछताछ की जा रही

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली , 20 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज सुबह CM जनसुनवाई के दौरान किसी ने हमला कर दिया । मौजूद लोगो के मुताबित उन्हें थप्पड़ मारा गया है । दिल्ली CMO ने कहा, "आज जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया। आरोपी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।"

उधर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने कहा कि आरोपी ने CM का हाथ पकड़कर खींचा। इसी दौरान उनका सिर मेज से कोने से लगा। उनके सिर पर चोट आई है। थप्पड़ वाली बात गलत है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी शख्य ने अपना नाम राजेश भाई खिमजी (41) बताया है। वो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। इधर, घटना के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं।

Image

विपक्ष ने की निंदा :-

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।"

सुरक्षा व्यवस्था पर तंज :-

दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। रेखा गुप्ता पूरी दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं। इस तरह की घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को उजागर कर दिया है। अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो सामान्य पुरुष या महिला की सुरक्षा कैसे हो सकती है?

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit