वीडियो न्यूज़ : मास्टर प्लान के विरोध में सीकर बंद : व्यापार संघ सहित 14 संघठनों का मिला बंद को समर्थन, लोगो ने ट्रैक्टर रैली निकाली, 6 हजार से ज्यादा आपत्तियां मिली

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर , 20 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

सीकर में मास्टर प्लान-2041 के विरोध में आज सीकर बंद रहा है। बंद को करीब 14 संगठनो का समर्थन मिला हॉस्पिटल, मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप, स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद में छूट दी गई है। ऑटो रिक्शा चालक और सिटी बस यूनियन को स्वेच्छा से निर्णय लेने की छूट दी गई।

कांग्रेस, माकपा, भाकपा, आरएलपी, बार एसोसिएशन, किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन, जनवादी नौजवान सभा, एसएफआई और किसान क्रांति यूनियन ने भी बंद का समर्थन किया।

समर्थकों ने ट्रैक्टर पर रैली निकाली और दोपहर 2 बजे बाद जाट बाजार में सभा की । जिसमे अनेक संगठनों के वक्ताओं ने संबोधित किया। सभा में मास्टर प्लान से होने वाले नुकसान पर चर्चा के साथ ही आंदोलन की आगे की रणनीति तय की गई। सभा में संघर्ष समिति, व्यापारी और प्रभावित गांवों के लोग शामिल रहे।

बता दें कि पहले 16 अगस्त को बंद का ऐलान हुआ था, लेकिन जन्माष्टमी के कारण इसे स्थगित कर आज के लिए तय किया गया।

6 हजार से ज्यादा आपत्तियां :-

संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट सूरजभान सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान-2041 के खिलाफ 6 हजार से अधिक आपत्तियां दर्ज की गई हैं। राज्य सरकार ने बिना भौतिक सत्यापन के यह प्लान तैयार किया, जिससे 50 गांवों के किसान और शहर के आस-पास मकान बनाने वालों की जमीनें प्रभावित हुई हैं। प्रस्तावित 200 फीट तक की सड़कों और कृषि भूमि को अलग-अलग उपयोग के लिए आरक्षित करने से लोगों में रोष है। समिति ने मास्टर प्लान रद्द करने की मांग की है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit