10 महीने से फरार हत्या का आरोपी गिरप्तार : पुलिस ने चाय की प्लेट धोते किया गिरफ्तार , 20 हजार का इनाम था घोषित, शादी के इंकार पर युवती की हत्या की थी

फोटो  : फाइल फोटो 

झुंझुनू , 20 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

झुंझुनूं पुलिस ने 10 महीने से फरार चल रहे हत्या के आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस महीनों से आरोपी की तलाश में हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में दबिश देती रही, लेकिन वह हाथ नहीं आया। लेकिन आखिर में पुलिस ने मंडा रीको एरिया में चाय की थड़ी पर प्लेट और कप धोते समय दबोच लिया।

आरोपी ने शादी से इनकार करने पर युवती की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके बाद से पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। हत्या के बाद जयवीर झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पहुंचा और जयपुर जाने वाली ट्रेन में बैठकर फरार हो गया। फरारी के दौरान उसने एक परिचित से 10 हजार रुपए उधार लिए। इसके बाद उसने लगातार अपनी लोकेशन और पहचान बदलनी शुरू कर दी।

आरोपी पहचान छिपाने के लिए वह अलग-अलग नामों से काम करता रहा। यहां तक कि किसी रिश्तेदार या जानकार से भी संपर्क नहीं रखा। आखिर में वह मंडा रीको एरिया में “वीरू” नाम से चाय की थड़ी पर प्लेट और कप धोने का काम करने लगा। उसे लगा कि इस काम से किसी को शक नहीं होगा और वह पुलिस से बचा रहेगा।

पुलिस को 10 महीने से थी तलाश :-

पुलिस ने हत्या के बाद लगातार आरोपी की तलाश की। झुंझुनूं, सीकर, जयपुर से लेकर हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी हुई। लेकिन आरोपी हर बार हाथ से निकल जाता। महीनों तक पुलिस को नाकामी हाथ लगी।

निवर्तमान एसपी शरद चौधरी ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। बाद में वर्तमान एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने इनाम राशि बढ़ाकर और 10 हजार रुपए जोड़ दिए। इस तरह आरोपी पर कुल 20 हजार रुपए का इनाम हो गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जयवीर पुत्र रेवतराम (उम्र 39 वर्ष), निवासी तोगड़ा स्वरूप सिंह, युवती से शादी करना चाहता था। युवती ने पहले उसे शादी का झांसा देकर 50 हजार रुपए ऐंठे। लेकिन जब जयवीर ने शादी पर जोर दिया तो युवती ने साफ इनकार कर दिया। यह इनकार आरोपी को नागवार गुजरा और उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।

जयवीर ने यह सोचकर वारदात को अंजाम दिया कि युवती ने उसे धोखा दिया है और बदले की आग में उसने उसकी जान ले ली।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit