वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में CRPF यूनिट - पुलिस का फ्लैग मार्च : 19 से 23 तक सीकर जिले में चलेगा फ्लैग मार्च, आज नीमकाथाना कोतवाली और सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और आरएएफ ने निकाला संयुक्त फ्लैग मार्च

फोटो  : फाइल फोटो 

झुंझुनू , 20 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

नीमकाथाना कोतवाली और सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और आरएएफ का संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया। इस पहल से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल मजबूत हुआ। स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की जानकारी के आधार पर सुरक्षा मानचित्रण तैयार किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को CRPF की 83वीं वाहिनी ( आरएएफ ) और स्थानीय पुलिस ने नीमकाथाना शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला । कमांडेंट कुलदीप कुमार जैन के मार्गदर्शन में यह फ्लैग मार्च संपन्न हुआ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, आईपीएस रोशन मीणा और सहायक कमांडेंट सत्येंद्र सिंह ने फ्लैग मार्चन का नेतृत्व किया। आरएएफ के साथ ही स्थानीय पुलिस बल भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहा।

सहायक कमांडेंट सत्येंद्र सिंह ने बताया कि यह फ्लैग मार्च 19 से 23 अगस्त तक सीकर जिले के विभिन्न थानों में निकाला जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और स्थानीय पुलिस व आरएएफ के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।

अभ्यास के दौरान क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या का विश्लेषण किया गया। संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई। विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। असामाजिक तत्वों की जानकारी भी एकत्र की गई।

इस दौरान कोतवाली थाना अधिकारी सुनीता बॉयल, सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी सहित पुलिस और आरएएफ के जवान उपस्थित रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit