फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 20 अगस्त 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना की कमला मोदी महाविद्यालय के सामने छात्राओं ने हरियाणा के भिवानी में 19 वर्षीय प्लेस्कूल शिक्षिका की हत्या की उच्च स्तरीय जाँच और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की माँग को लेकर प्रदर्शन किया
कॉलेज छात्राओं ने हरियाणा सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीएम नायब सिंह सैनी का पुतला दहन किया गया । छात्राओंने कहा कि सरकार और वहां की पुलिस अपराधियों को नही पकड़ सकती टी हाथो में चूड़ियाँ पहन ले और ये काम हमें सौंपे ।
एसएफआई नीमकाथाना जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि 11 अगस्त को एक कोर्स के बारे में पूछताछ के लिए पास के एक नर्सिंग कॉलेज गई लड़की वापस नहीं लौटी। उसका शव सिंघाना गाँव में एक नहर के पास मिला, जहाँ उसका गला कटा हुआ था
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में आक्रोश पैदा करने वाली यह घटना भाजपा शासन में लड़कियों की सुरक्षा का एक गंभीर प्रश्न बन गई है। हरियाणा पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के बजाय, शुरुआत में पीड़िता पर ही आरोप लगाने का शर्मनाक तरीका अपनाते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया। पीड़िता के पिता से कहा गया कि वह शायद "भाग गई" होगी और "दो दिन में वापस आ जाएगी"।
छात्र नेत्री मोहित यादव ने बताया कि भाजपा शासन में हरियाणा महिलाओं पर विभिन्न रूपों में संरचनात्मक हिंसा और उत्पीड़न का एक प्रमुख केंद्र बन गया है। किसी भी स्थिति में, पीड़ितों को न्याय मिलने में देरी होती है और अपराधियों को बच निकलने दिया जाता है। राज्य सरकार बेशर्मी से मनुवादी एजेंडे का प्रचार कर रही है जो महिलाओं और हाशिए पर पड़े लोगों पर व्यवस्थित हमले को बढ़ावा देता है। यह "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की विडंबना को उजागर करता है, क्योंकि यह इस बात का एक दर्दनाक उदाहरण है कि कैसे व्यवस्था अपनी 'बेटियों' की सुरक्षा और शिक्षा में दयनीय रूप से विफल रही है।
एसएफआई नीमकाथाना ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बताया कि सरकार अगर जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़कर सजा नहीं देती है तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान नीमकाथाना जिला सचिव विक्रम यादव, मोहित यादव, कमला मोदी इकाई अध्यक्ष कशिश, मोनू जिलोवा, खुशबू योगी, प्रियंका सहित सैकड़ो छात्राए मौजूद रही ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment