फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 20 अगस्त 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना जिले को हटाने पर अभी विरोध जारी है । अब कांग्रेस सहित सहयोगी संगठनो ने नीमकाथाना जिले के लिए संगठनात्मक नियुक्तियां करना शुरू कर दिया है । बुधवार को कांग्रेस सेवादल के नव-नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए ।
कांग्रेस सेवादल के नीमकाथाना जिलाध्यक्ष संयोग भावरिया का आज छावनी स्थित विधायक सुरेश मोदी के आवास पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक सुरेश मोदी ने भावरिया को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं और नव-नियुक्त सेवादल पदाधिकारियों का बधाई देते हुये नियुक्ति पत्र सौंपे।
विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल अनुशासन, सेवा और समर्पण की जीवंत मिसाल है। मोदी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर में नए स्मार्ट मीटरों का व्यापक विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह मीटर आमजन की जेब पर अतिरिक्त भार डाल रहे हैं, जिसे जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी। केंद्र सरकार द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह मीटर पूरी तरह से जनविरोधी हैं और आम जनता की जेब पर अतिरिक्त भार डाल रहे हैं।
सेवादल के प्रदेश सचिव नरेश टेलर और नीमकाथाना जिलाध्यक्ष संयोग भावरिया से हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ने खास बातचित की । जिसमे उन्होंने नीमकाथाना जिलेमास्टर प्लान पर आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कही ।
भावरिया ने भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राजस्थान में पंचायत चुनाव समय पर नहीं कराए जा रहे हैं, बल्कि जानबूझकर इन्हें टालने का प्रयास हो रहा है। भाजपा सरकार पर पंचायत चुनावों को जानबूझकर टालने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में समय पर पंचायत चुनाव न कराना भाजपा की जनविरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
इस दौरान नरेश टेलर सेवादल प्रदेश सचिव, सेवादल महिला जिलाध्यक्ष खुशाल चौहान, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष विरेन्द्र स्वामी, विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र बिजारणियां, युवा बिग्रेड विधानसभा अध्यक्ष बंटी वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नीमकाथाना श्रीचंद सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष पाटन सुरेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण सैनी, विकास नाम देव, बलदेव यादव, गोरधन तेतरवाल, राजेन्द्र महराणियां, कैलाश स्वामी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिपेन्द्र दिवाच, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर खैरवा, कृष्ण यादव, विक्रम गुर्जर, श्रीराम गुर्जर, सुरेश खैरवा, गोपाल सैनी, लीलाराम सैनी, दिलीप गैनण, पूरणमल सिराधना, सुरेश यादव एसहित अन्य लोग मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment