वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में तेजादशमी शोभायात्रा का पोस्टर विमोचन : 25 अगस्त से शुरू होगा जनसंपर्क अभियान, 2 सितंबर को निकलेगी भव्य शोभायत्रा

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 20 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में आगामी तेजादशमी शोभायात्रा एवं समारोह (2 सितम्बर 2025, मंगलवार) को लेकर वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान, जाट छात्रावास में आज पोस्टर विमोचन कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 सीताराम दास महाराज झडायाँ धाम के सानिध्य और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ सांख के कर कमलों द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया। कार्यक्रम में नगर व आसपास के क्षेत्रों से सभी समाजों से प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आयोजन समिति ने जानकारी दी कि 25 अगस्त, सोमवार से गांव-गांव व ढाणियों में जनसंपर्क अभियान चलाकर पीले चावल बांटे जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक समाजबंधु शोभायात्रा और समारोह में शामिल हो सकें।

Image

इस अवसर पर भागीरथ सांख (अतिरिक्त जिला कलेक्टर) ने कहा कि “लोकदेवता तेजाजी महाराज में सभी समाजों की अटूट आस्था है। तेजाजी ने गौरक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देकर समाज को त्याग, साहस और धर्मनिष्ठा का अमूल्य संदेश दिया।”

Image

वहीं महामंडलेश्वर सीताराम दास जी महाराज ने बताया कि “तेजादशमी पर्व भाद्रपद शुक्ल दशमी को मनाया जाता है। इस दिन वीर तेजाजी महाराज की स्मृति में शोभायात्रा, भजन-कीर्तन और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाया जाता है।”

कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए नगरवासियों व समाजबंधुओं से आह्वान किया कि वे आगामी 2 सितम्बर की शोभायात्रा को ऐतिहासिक व भव्य बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit