फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 20 अगस्त 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान आवासन मण्डल की नवीन आवासीय योजनाओं का नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को आवास भवन जयपुर में भव्य शुभारम्भ किया गया। नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इन योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि यह केवल निर्माण नहीं, बल्कि प्रदेशवासियों को सुरक्षित और सुविधायुक्त जीवन की ओर ले जाने वाला कदम है।
ये योजनाएं बूंदी, बारां, बाड़मेर, उदयपुर और धौलपुर में शुरू की जाएंगी। इन योजनाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और मध्यम आय वर्ग (MIG) के लोगों के लिए स्वतंत्र मकान बनाए जाएंगे।
उदयपुर में पनेरियों की मादड़ी, बारां में अटरू, बूंदी में नैनवां और धौलपुर के बाड़ी रोड पर कुल 667 मकान बनेंगे। इन योजनाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर है। इनमें फ्लैटों की कीमत 7.80 लाख रुपए से लेकर 51 लाख रुपए तक होगी।
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री खर्रा के साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा भी उपस्थित थे। मंत्री गोदारा ने बीकानेर की शिवबाड़ी योजना का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए लगभग 2200 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है, लेकिन योजना की प्लानिंग पूरी नहीं होने के कारण प्रभावित खातेदारों को मुआवजे की जमीन के पट्टे अभी तक नहीं मिले हैं। उन्होंने बोर्ड स्तर पर लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने और यहां नई आवासीय योजना शुरू करने की मांग की।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राजस्थान आवासन मण्डल आमजन के आवास के सपने को साकार करने के लिए आज भी पहली पसंद है। उन्होंने मण्डल की योजनाओं की सराहना की।
ये लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस :-
इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन फीस 7070 रुपए (7000 हजार रजिस्ट्रेशन फीस, 70 रुपए जीएसटी), 354 रुपए आवेदन और 590 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। लॉटरी में मकान नहीं निकलता है तो इस सम्पूर्ण राशि में से केवल रजिस्ट्रेशन फीस (7 हजार रुपए) ही रिफंड होगी।
एलआईजी की रजिस्ट्रेशन फीस 15,150 रुपए (15 हजार रजिस्ट्रेशन, 150 रुपए जीएसटी), 354 रुपए आवेदन और 826 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। एमआईजी 'ए' के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 52,500 रुपए (50 हजार रजिस्ट्रेशन, ढाई हजार जीएसटी), 354 रुपए आवेदन और 1180 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment