फोटो : फाइल फोटो
बाड़मेर, 21 अगस्त 2025
रिपोर्ट : एडिटर
चार बार बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद और एक बार बायतु विधायक रहे कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन हो गया। बीती रात उन्हें कार्डिएक अटैक आने के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
सीने में दर्द होने पर वे खुद गाड़ी से अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उनका ऑपरेशन भी हुआ, लेकिन रात करीब 11:15 बजे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज जैसलमेर के मोहनगढ़ में होगा।
पैतृक गांव में अंतिम संस्कार :-
ऑपरेशन के बाद कर्नल सोनाराम ने बेटे डाॅ. रमन चौधरी से बात की। बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी हॉस्पिटल पहुंचे थे। इसके बाद कर्नल ने सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ अपडेट भी शेयर की थी।
उनकी पार्थिव देह गुरुवार सुबह 11:30 बजे जैसलमेर के उतरलाई एयरबेस पर लाई जाएगी। बाड़मेर में उनके आवास पर एक घंटे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
4 बार सांसद :-
कर्नल सोनाराम राजनीति में एक बड़ा नाम थे। सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर राजनीति में कदम रखा और लगातार चार बार बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद चुने गए। बाद में भाजपा में शामिल होकर 2014 में बायतु विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बने।
उनके निधन की खबर से बाड़मेर-जैसलमेर और मारवाड़ में शोक की लहर है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment