फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 21 अगस्त 2025
रिपोर्ट : एडिटर
सीकर के हर्ष पर्वत पर गुरुवार को आंतरी नाला के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई। हालंकि हादसे में कार सवार दिल्ली निवासी परिवार सकुशल बच गया। मौके पर मौजूद लोगों और ग्रामीणों ने परिवार को सकुशल बाहर निकाल लिया ।
जानकारी के मुताबित, दिल्ली निवासी परिवार हर्ष पर्वत पर घूमकर वापस लौट रहा था। इस दौरान वापस लौटते समय गाड़ी खाई में गिर गई। 10 फीट पर पत्थर आने के चलते गाड़ी ज्यादा नीचे नहीं गई। गाड़ी में पांच लोग थे जो,सकुशल बच गए।
चार दिन पहले भी हुआ था हादसा:-
17 अगस्त की रात इसी खाई में गाड़ी गिरने से जयपुर निवासी देवांग शर्मा और मुंबई निवासी छाया अनमोल की मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद लोगों ने खाई में पत्थरों की एक दीवार सी बना दी थी। आज जब गाड़ी खाई में नीचे गई तो गाड़ी का आगे का हिस्सा पत्थर से टकराया और गाड़ी वहीं पर रुक गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment